क्या आप जानते हैं कि आपका मोबाइल टॉयलेट सीट से भी ज़्यादा गंदा हो सकता है? जी हां! आप दिनभर अपने फोन को कई जगह रखते हैं, बिस्तर, किचन, वॉशरूम, पब्लिक जगहें, और बार-बार हाथ लगाते हैं। लेकिन इसे साफ करने की आदत शायद ही किसी की हो। मोबाइल की स्क्रीन पर हर दिन हज़ारों बैक्टीरिया और वायरस जमा हो सकते हैं, जो त्वचा संक्रमण, पिंपल्स, एलर्जी और यहां तक कि बुखार जैसी बीमारियों की वजह बन सकते हैं। * दिन में कम से कम एक बार स्क्रीन और कवर को साफ करें * सैनिटाइज़र या स्क्रीन क्लीनर का इस्तेमाल करें * खाना खाते समय या टॉयलेट में मोबाइल इस्तेमाल न करें * बच्चों को फोन देने से पहले इसे साफ करना न भूलें