अगर आप या आपके साथी को थैलेसीमिया है, तो क्या करें?

KDAH

थैलेसीमिया एक रक्त विकार है, जो परिवारों से बच्चों में आता है। अगर दोनों माता-पिता थैलेसीमिया के वाहक (carrier) हैं, तो उनके बच्चे में थैलेसीमिया मेजर होने का 25% chance होता है। 50% chance है कि बच्चा थैलेसीमिया माइनर होगा, और 25% chance है कि बच्चा सामान्य होगा, यानी उसे थैलेसीमिया नहीं होगा। अगर एक या दोनों माता-पिता वाहक नहीं हैं, तो बच्चे को थैलेसीमिया मेजर नहीं होगा। अगर आप या आपका साथी थैलेसीमिया के वाहक हैं, तो जेनेटिक काउंसलिंग करवाना सही रहेगा। इससे आपको स्वस्थ बच्चे के बारे में जानकारी मिल सकती है। #WorldThalassemiaDay #ThalassemiaAwareness #ThalassemiaMajar #ThalassemiaCarrier