हर बच्चा अलग होता है, लेकिन अगर आपको लग रहा है कि आपका बच्चा उम्र के हिसाब से बढ़ नहीं रहा – जैसे कि उसकी हाइट- वज़न रुक गया हो, वो समय पर चलना, बोलना या खाना नहीं सीख रहा हो – तो इसे "नॉर्मल" मानकर न टालें। ❗ लगातार धीमा ग्रोथ ❗ बार-बार बीमार पड़ना ❗ एक्टिविटी या सीखने में देरी ये सब संकेत हो सकते हैं कि शारीरिक या पोषण से जुड़ी कोई समस्या है। समय पर बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना बच्चे के भविष्य के लिए बेहद ज़रूरी है।