मानसून आते ही फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ जाते हैं – खासकर पसीने वाले हिस्सों में जैसे कि पैरों की उंगलियां, बगल, गर्दन, कमर और जांघें। लोग अक्सर दवा की दुकान से कोई भी क्रीम ले आते हैं, लेकिन हर क्रीम हर इन्फेक्शन के लिए नहीं होती। खुद से इलाज करने से इंफेक्शन दब तो सकता है, लेकिन जड़ से खत्म नहीं होता – और फिर बार-बार लौट आता है। खुजली, जलन, लाल चकत्ते या स्किन छिलना दिखे तो सबसे अच्छा है कि डर्मेटोलॉजिस्ट या जनरल फिजिशियन से जाँच कराएं। थोड़ी सी सावधानी से आप इस मौसम में स्किन को स्वस्थ रख सकते हैं।