ग्लौकोमा आँखों की ऐसी बीमारियों का समूह है जो ऑप्टिक नर्व को धीरे-धीरे नुकसान पहुँचाता है, और अगर इसका इलाज नहीं किया जाए तो यह दृष्टिहीनता का कारण बन सकता है। भारत में ग्लौकोमा के 1.19 करोड़ मामले हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 90% मामले अनजाने रहते हैं। लक्षणों का इंतजार न करें—अपनी आँखों की नियमित जांच कराएं। जल्दी पहचान और इलाज से आप अपनी दृष्टि को स्थायी नुकसान से बचा सकते हैं! #GlaucomaAwareness #BlindnessPrevention #EyeCheckup