किडनी कैंसर: पहचानें समय रहते

KDAH

किडनी कैंसर की शुरुआत में कोई लक्षण नहीं दिखते, इसलिए इसे ‘साइलेंट बीमारी’ भी कहते हैं। अगर आप ध्यान दें, तो ये संकेत हो सकते हैं: * पेशाब में खून * कमर या पेट के किनारे दर्द * बार-बार थकावट महसूस होना * बिना वजह वजन कम होना धूम्रपान, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और परिवार में किडनी कैंसर का इतिहास होने पर खतरा बढ़ जाता है। समय रहते इलाज से किडनी कैंसर ठीक किया जा सकता है। इस #WorldKidneyCancerDay पर, अपनी सेहत का ध्यान रखें और हेल्थ चेकअप कराएँ।