कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल, इंदौर में हम समझते हैं कि सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, सांस की तकलीफ, जलना, लकवा जैसी स्थितियों में हर सेकंड अहम होता है। किसी भी ट्रॉमा के बाद के पहले 60 मिनट — जिसे “गोल्डन ऑवर” कहा जाता है — जीवन बचाने के लिए सबसे ज़रूरी होता है। इसी वजह से हमारा सेंटर फॉर एक्सीडेंट और इमरजेंसी 24x7 तत्पर, आधुनिक और अनुभवी टीम के साथ तैयार है। हमारी आपातकालीन सेवाओं की खासियत: * अत्याधुनिक उपकरणों से लैस * विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ * ALS सुविधा से युक्त एंबुलेंस * फुल-टाइम डॉक्टर्स सिस्टम (FTDS) द्वारा सतत देखभाल चाहे सिर्फ प्राथमिक इलाज हो या ICU में एडमिशन — हमारी टीम हर कदम पर तैयार है, क्योंकि हर जीवन अमूल्य है। 📞 इमरजेंसी में कॉल करें: +91 731 481 1000 #EmergencyMedicineDay #KDAHIndore #CentreForAccidentAndEmergency #GoldenHour #CriticalCare #TraumaCare