जब आप 40 के करीब आते हैं, तो आपका मेटाबॉलिज़्म यानी शरीर में खाने को ऊर्जा में बदलने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसका मतलब है: * शरीर कैलोरी कम जलाता है * बिना ज्यादा खाए वजन बढ़ने लगता है * मांसपेशियों की ताकत कम होने लगती है * एनर्जी लेवल भी गिर सकता है क्या करें? * प्रोटीन से भरपूर खाना खाएं जिससे मांसपेशियां बनी रहें * रोज़ाना हल्का व्यायाम करें, खासकर स्ट्रेंथ ट्रेनिंग * पानी खूब पिएं और तनाव कम करें। * ज्यादा तली-भुनी और जंक फूड से बचें याद रखें, उम्र सिर्फ एक नंबर है — सही आदतों से आप फिट और एक्टिव रह सकते हैं!