क्या बड़ों को सच में कैल्शियम के लिए दूध पीना ज़रूरी है?

KDAH

अक्सर आप सुनते होंगे कि हड्डियों को मजबूत रखने के लिए बड़ों को रोज़ाना दूध पीना चाहिए। लेकिन क्या सिर्फ दूध ही कैल्शियम का एकमात्र स्त्रोत है? सच यह है कि दूध ज़रूर अच्छा स्रोत है, लेकिन वयस्कों के लिए यह अनिवार्य नहीं है। कैल्शियम के लिए आप कई और पौष्टिक विकल्पों को शामिल कर सकते हैं जैसे – पनीर, दही, टोफू, पालक, मेथी, राजगीरा, सफेद तिल, सोया उत्पाद और बादाम। साथ ही, शरीर में कैल्शियम के बेहतर अवशोषण के लिए पर्याप्त विटामिन D लेना भी ज़रूरी है, जो सुबह की हल्की धूप और कुछ फूड्स जैसे अंडे व मशरूम से मिल सकता है। इसलिए अगर किसी को दूध से एलर्जी है, या पसंद नहीं है, तो भी घबराने की ज़रूरत नहीं। संतुलित डाइट के ज़रिए भी आप हड्डियों की सेहत बनाए रख सकते हैं।