माँ के लिए स्तनपान क्यों फ़ायदेमंद है?

KDAH

स्तनपान सिर्फ़ बच्चे के लिए ही नहीं, माँ के लिए भी वरदान है। बच्चे के जन्म के बाद यह शरीर की रिकवरी को तेज़ करता है, गर्भाशय को जल्दी सिकुड़ने में मदद करता है और स्तन व ओवरी कैंसर के जोखिम को घटाता है। सबसे ख़ास बात, यह माँ और बच्चे के बीच अटूट बंधन बनाता है, जिससे हर फीडिंग पल प्यार और सुकून से भर जाता है।