परिवार में कैंसर का इतिहास है? तो, जांच जरूर करवाएं।

KDAH

अगर आपके परिवार में किसी को कैंसर हो चुका है, तो आपके लिए भी जोखिम बढ़ सकता है। खासकर, BRCA 1 और BRCA 2 जैसे जीन म्यूटेशंस कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। इन जीन म्यूटेशंस के कारण महिलाओं में ब्रेस्ट और ओवेरियन कैंसर, और पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में जीन की जांच और नियमित स्क्रीनिंग से कैंसर के जोखिम को समय से पहले पहचानकर कम किया जा सकता है। समय रहते इलाज करने से कैंसर को ठीक किया जा सकता है। अपनी सेहत का ख्याल रखें और नियमित जांच से अपनी जान बचाएं। #WorldCancerDay #CancerAwareness #GeneTesting #EarlyDetection #CancerPrevention #ScreeningSavesLives