सामान्य ब्लड टेस्ट, आसान भाषा में

KDAH

ब्लड टेस्ट सिर्फ नंबर नहीं होते — ये आपके शरीर की भाषा होते हैं। * CBC से इंफेक्शन या कमजोरी (एनीमिया) का पता चलता है * LFT लीवर की सेहत को दर्शाता है * Lipid Profile दिल और नसों की सेहत का संकेत देता है अगर आप थकान, सिर चक्कर, पेट की दिक्कत, या फैमिली हिस्ट्री से परेशान हैं — तो ये 3 बेसिक टेस्ट आपकी पहली स्टेप हो सकते हैं। समय-समय पर जांच करवाना आपकी सेहत की सबसे समझदारी भरी आदत है।