धूम्रपान दुनिया भर में हर पांच मौतों में से एक का कारण है। सिगरेट केवल आदत नहीं है; यह धीरे-धीरे आपके फेफड़े, दिल और महत्वपूर्ण अंगों को नष्ट कर रही है। हर धुआं भरी खींच आपको पुरानी बीमारियों जैसे फेफड़ों का कैंसर, हृदय रोग और श्वास सम्बन्धी समस्याओं के करीब ले आता है। अगर आप मुक्त होना चाहते हैं, तो अब वक्त है छोड़ने का। आपकी जिंदगी एक सिगरेट से कहीं ज्यादा कीमती है। #QuitSmoking #HealthyLife #SayNoToSmoking #NoSmokingDay